पटना न्यूज डेस्क: पटना के एसके पुरी थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सहदेव मार्ग पर तेज रफ्तार काली कार ने अचानक पीछे से एक युवक को टक्कर मार दी। उस समय युवक फोन पर बात करते हुए सड़क पर चल रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह उछलकर दूर जा गिरा। इसके बाद वही कार एक महिला को भी कुचलती हुई निकल गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत घायल युवक और महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
घटना की पूरी तस्वीर नज़दीकी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मारी और फिर महिला को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कार चालक बिना रुके फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह देखना होगा कि यह लापरवाही से हुआ हादसा था या फिर जानबूझकर किसी को निशाना बनाया गया। यातायात पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार कार चालक की पहचान करने में जुटी है।